तेरहद्वीप प्रश्नावली (Terahdweep Q. and Ans.)
प्रश्न १ – तेरहव्दीप (Terahdweep) तीनों लोकों में से किस लोक में निर्मित है?
प्रश्न २ – तेरहद्वीपों (Terahdweep) में किस-किस द्वीप में अकृत्रिम जिनमंदिर हैं?
प्रश्न ३ – पूरे तेरहद्वीप (Terahdweep) में कितने अकृत्रिम जिनमंदिर हैं?
प्रश्न ४ – तेरहद्वीप (Terahdweep) रचना में पंचमेरु पर्वत कहाँ-कहाँ हैं?
प्रश्न ५ – पांचों मेरु पर्वत के नाम बताओ?
प्रश्न ६ – तेरहद्वीप में (Terahdweep) कहाँ-कहाँ कितनी भोगभूमियाँ हैं?
प्रश्न ७ – तेरहद्वीप (Terahdweep) रचना में विदेहक्षेत्र कहाँ-कहाँ और कितने हैं?
प्रश्न ८ – तेरहद्वीपों (Terahdweep) में मनुष्यों का आवागमन किस द्वीप तक रहता है?
प्रश्न ९ – तेरहद्वीप (Terahdweep) मे पाँचवें द्वीप और समुद्र का नाम क्या है?
प्रश्न १० – तेरहवें रुचकवर द्वीप में कितने जिनमंदिर हैं?
Jain Jinendra Bandhuo,
Use your knowledge and try to give the the answer of the above question’s by 20th September (Tuesday) evening.
Our only motive is to encourage our youngster’s towards our Great religion (JAINISM) and let everyone know about our great AGAM.
Please share the information about this site to every fellow of our community those are in your contact it may be through any medium like Social media network,Whatsapp,SMS etc.
Please try to visit the site on regular basis for new topics/information about our great “JAIN AGAM”.
“VANDE VIDYASAGRAM”
Thanks & Regards
Team Agamdhara
Here is the answers
प्रश्न १ – तेरहव्दीप तीनों लोकों में से किस लोक में निर्मित है?
उत्तर -मध्यलोक में।
प्रश्न २ – तेरहद्वीपों में किस-किस द्वीप में अकृत्रिम जिनमंदिर हैं?
उत्तर – जम्बूद्वीप, धातकीखण्डद्वीप, पुष्करार्धद्वीप, नंदीश्वरद्वीप, कुण्डलवरद्वीप और रुचकवरद्वीप।
प्रश्न ३ – पूरे तेरहद्वीप में कितने अकृत्रिम जिनमंदिर हैं?
उत्तर – ४५८ अकृत्रिम जिनमंदिर हैं।
प्रश्न ४ – तेरहद्वीप रचना में पंचमेरु पर्वत कहाँ-कहाँ हैं?
उत्तर – जम्बूद्वीप, पूर्वधातकीखण्डद्वीप, पश्चिम धातकीखण्डद्वीप, पूर्व पुष्करार्धद्वीप और पश्चिम पुष्करार्धद्वीप।
प्रश्न ५ – पांचों मेरु पर्वत के नाम बताओ?
उत्तर – १. सुदर्शनमेरु २. विजयमेरु ३. अचलमेरु ४. मंदरमेरु और ५. विध्युन्माली मेरु।
प्रश्न ६ – तेरहद्वीप में कहाँ-कहाँ कितनी भोगभूमियाँ हैं?
उत्तर – ३० भोगभूमि हैं-एक मेरु संबंधी-हिमवत्, हरि, रम्यक्, हैरण्यवत्, देवकुरु, उत्तरकुरु, ऐसी ६, इस प्रकार पाँच मेरु संबंधी ६x५=३० भोगभूमि हैं।
प्रश्न ७ – तेरहद्वीप रचना में विदेहक्षेत्र कहाँ-कहाँ और कितने हैं?
उत्तर – १६० विदेहक्षेत्र हैं-जम्बूद्वीप में ३२, पूर्वधातकीखण्ड मे ३२, पश्मिच धातकीखण्ड में ३२, पूर्व पुष्करार्धद्वीप में ३२,पश्चिम पुष्करार्धद्वीप में ३२, इस प्रकार ३२x५=१६० विदेहक्षेत्र हैं।
प्रश्न ८ – तेरहद्वीपों में मनुष्यों का आवागमन किस द्वीप तक रहता है?
उत्तर -ढाईद्वीप तक।
प्रश्न ९ – तेरहद्वीप मे पाँचवें द्वीप और समुद्र का नाम क्या है?
उत्तर -क्षीरवर द्वीप और क्षीरवर समुद्र।
प्रश्न १० – तेरहवें रुचकवर द्वीप में कितने जिनमंदिर हैं?
उत्तर -४ अकृत्रिम जिनमंदिर हैं।