०५. सुमतिनाथ भगवान का परिचय

श्री सुमतिनाथ भगवान पिछले भगवान अभिनंदननाथ अगले भगवान पद्मप्रभनाथ चिन्ह चकवा पिता महाराज मेघरथ माता महारानी सुमंगला देवी वंश इक्ष्वाकु वर्ण क्षत्रिय अवगाहना 300 धनुष (बारह सौ हाथ) देहवर्ण तप्त स्वर्ण सदृश आयु 4,000,000 पूर्व वर्ष (282.24 Quintillion Years Old) वृक्ष सहेतुक वन एवं प्रियंगुवृक्ष प्रथम आहार सौमनस नगर के राजा पद्म…

कैसी है भोगभूमि.?

जहाँ तीन पल्य की आयु, तीन कोश ऊँचा शरीर, अद्भुत सुन्दर रूप, समचतुरस्र संस्थान, महाबल-पराक्रम युक्त मनुष्य होते हैं । स्त्री-पुरुषों का युगल उत्पन्न होता है । तीन दिन बीतने पर जब कभी कुछ आहार की इच्छा होती है तब बेर के बराबर आहार करके क्षुधावेदना रहित हो जाते हैं…